देहरादून : ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण समिति (वी.एच.एस.एन.सी.) की बैठक शनिवार को जनपद देहरादून स्थित ग्राम बांडावाली, सहस्त्रधारा में ग्राम प्रधान नसीमा बानो की अध्यक्षता में आहूत की गयी। बैठक के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकत्री सुषमा देवी द्वारा बताया गया कि वर्तमान मे गांव में 0 से 06 वर्ष तक की आयु के कुल 27 बच्चे हैं, जिसमें से कोई भी अति कुपोषित एवं कुपोषित नहीं हैं। बैठक में ए.एन.एम. रजनी गुप्ता द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में पांच गर्भवती महिलाएं हैं, जिनकी प्रसवपूर्व जांच करायी जा रही हैं। साथ ही उनके द्वारा आयरन एवं कैल्शियम की गोलियों का सेवन किया जा रहा है। इन पांच गर्भवती महिलाओं में से कोई भी महिला उच्च जोखिम वाली नहीं है।
जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह चौहान द्वारा बताया गया कि वर्तमान मे गांव में एक भी टी.बी. का मरीज नहीं है। साथ ही आयुष्मान कार्ड बनवाए जाने हेतु शीघ्र ही गांव में कैम्प लगाया जाएगा। उनके द्वारा सुझाव दिया गया कि आंगनवाड़ी केन्द्र से प्राप्त होने वाले टेकहोम राशन को ले जाने में रुचि नहीं दिखयी जा रही है उनका कहना है कि टेकहोम राशन में चावल के स्थान पर दाल दी जाय। वी.एच.एस.एन.सी. बैठक में डॉ. अजय कुमार नगरकर सहायक निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, डॉ. रितु मेडिकल ऑफिसर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रायपुर, सीमा मेहरा प्रोग्राम मैंजमेन्ट कॉर्डिनेटर, आशा कार्यक्रम के अतिरिक्त ब्लॉक कम्युनिटी मोबिलाईजर, आशा कार्यक्रम रायपुर, स्वजल के प्रतिनिधि, सी.एच.ओ. व गांव के सदस्यों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।
The post ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण समिति की बैठक हुई सम्पन्न first appeared on Bharatjan Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar.