चमोली : उत्तराखण्ड डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ लोनिवि की ओर से वीरवार को संघ का जनपदीय अधिवेशन आयोजित किया गया। अधिवेशन में संघ की नई कार्यकारणी का गठन किया गया। जिसमें संजय सेमवाल को अध्यक्ष चुना गया। जबकि सुरेश लाल को उपाध्यक्ष, नरेंद्र कुमार को सचिव, नरेंद्र कुमार को कोषध्यक्ष चुना गया।
कर्णप्रयाग में आयोजित अधिवेशन में पुरानी पेंशन बहाली, अपर सहायक अभियन्त्रा के पद को पूर्व की भाँति नॉन फक्शनल करने, एसीपी की व्यवस्था भी पूर्व की भाँति करने, स्थानान्तरण नीति में पारदर्शिता व सुगम, दुर्गम के अतिरिक्त अति दुर्गम स्थानों का चिन्हीकरण करने, अति दुर्गम में कार्य करने वाले अभिमन्ताओं को दुर्गम भत्ता दिये जाने तथा जोशीमढ़ के सुदूर क्षेत्र नीति घाटी को भी 7000 फीट वाली सूची में रखने की मांगों को लेकर चर्चा की गई। इस मौके पर प्रान्तीम मंत्री लेखा हरीश भट्ट, प्रांतीय संगठन सचिव अरविंद प्रताप सिंह, मंडल अध्यक्ष गढ़वाल शक्ति आर्य, मंडल उपाध्यक्ष शारी प्रकाश, मंडल सचित सरीन कुमार तोमर, प्रांतीय सचिव प्रोन्नत (महासंघ) निरंजन रावत, गौरव वर्मा, प्रदीप चमोली, सचिन अशोक, आलोक कुमार, अजय प्रताप, ज्ञानेन्द्र चैधरी, निखिलेश भल्ल, राई रावत, मीनाक्षी, प्रतीक अग्रवाल, विनय कुमार आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन संघ के जिला सचिव सुदर्शन सिंह राणा ने किया।