चमोली : जिले के गौचर नगर में अलकनंदा नदी तट पर दो दिनों से फंसी गाय को एसडीआरएफ और स्थानीय लोगों ने सकुशल रेस्क्यू कर दिया है। जिसके बाद गाय को नगर क्षेत्र के एक पशुपालक को दे दिया गया है।
पूर्व प्रधान प्रकाश रावत ने बताया कि दो दिनों पूर्व गाय अलकनंदा में बहते हुए नगर के निचले हिस्से मंें नदी तट पर फंस गई थी। लेकिन जब दो दिनों तक गाय नदी तट से निकल नहीं पाई तो उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस चैकी गौचर को दी। जिस पर एसडीआरएफ की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से गाय को नदी तट से रेस्क्यू कर लिया गया। जिसके बाद गाय मौके पर मौजूद एक पशु पालक को सौंप दी गई है। इस मौके पर एसडीआरएफ के प्रदीप बिष्ट, देवेंद्र पांडे, विक्रम कन्याल, दीपक, हरीश चंद्र, वृजेश सिंह, स्थानीय युवक मदन मोहन भट्ट, माया राम भट्ट, नरेंद्र लाल, हरीश लाल, मुकेश पुरोहित, विनोद गैरोला, धीरेन्द्र चैधरी रिंकू, देवचंद ठाकुर और विजय भट्ट मौजूद थे।