रुद्रप्रयाग : केदारनाथ धाम में मंदाकिनी नदी उदगम क्षेत्र में ध्यान व साधना करने गए व्यक्ति के ग्लेशियर में फंसने पर एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान चलाकर सकुशल केदारनाथ पहुंचा दिया है।
जानकारी के अनुसार बुधवार को पुलिस की ओर से एसडीआरएफ को मन्दाकिन ग्लेशियर में एक व्यक्ति के फंसे होने की सूचना मिली। जिस पर रेस्क्यू टीम लगभग छह किमी पैदल मार्ग व खड़ी चढ़ाई से होते हुए उक्त व्यक्ति तक पहुंची, जिसकी स्थिति अत्यधिक खराब थी। उक्त व्यक्ति से बातचीत के दौरान ज्ञात हुआ कि उसका नाम पंकज कुमार, उम्र 27 वर्ष व निवासी दरभंगा, बिहार बताया गया। बातचीत के दौरान मालूम हुआ कि वह कुछ दिन पूर्व ध्यान करने के लिए यहां आया था तथा बिना कुछ खाये पिये यहीं पर बैठा था। परन्तु जब उसका स्वास्थ्य खराब होने लगा तो वह चलने फिरने में भी असमर्थ हो गया। एसडीआरएफ की टीम द्वारा तत्काल उक्त व्यक्ति का प्राथमिक उपचार करने के बाद खाना व पीने के लिए पानी दिया गया। तत्पश्चात डंडी-कंडी के माध्यम से श्री केदारनाथ लाकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब तीर्थयात्री युवक की हालत स्थिर है।