देहरादून: श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल पटेल नगर ने दिनांक 29 अप्रैल, 2025 को सीओई, सीबीएसई, देहरादून क्षेत्र द्वारा आयोजित एक दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम की मेजबानी की। कार्यशाला का विषय “कक्षाओं में एआई का उपयोग” था। श्री मनीष त्यागी, उप सचिव और प्रमुख सीओई, सीबीएसई देहरादून कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल पटेल नगर की प्रधानाचार्य डॉ. (श्रीमती) राजेश अरोड़ा ने मुख्य अतिथि का भावपूर्व स्वागत किया और स्वागत भाषण दिया।
विनय भटनागर, विभागाध्यक्ष, कंप्यूटर विज्ञान, डीएसबी इंटरनेशनल स्कूल, ऋषिकेश कार्यशाला के रिसोर्स पर्सन थे। कार्यशाला का उद्घाटन सत्र मुख्य अतिथि, रिसोर्स पर्सन, प्रबंध समिति के सदस्य वी एम थपलियाल, ई.ओ. तथा श्री विजय नौटियाल, अधिकृत हस्ताक्षरी, श्री गुरू राम राय एजुकेशन मिशन और स्कूल की प्रधानाचार्य द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ शुरू हुआ, जिसके बाद सरस्वती वन्दना की गई। विभिन्न स्कूलों से 60 प्रतिभागियों ने बहुत ही संवादात्मक तरीके से अपनी क्षमता को बढ़ाया। रिसोर्स पर्सन ने एआई के विभिन्न व्यावहारिक अनुप्रयोगों का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि, मनीष त्यागी ने प्रतिभागियों को अपने ज्ञान को बढ़ाने और अद्यतन करने के लिए अधिक से अधिक प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
कार्यशाला सभी प्रतिभागियों के लिए रोचक और उपयोगी रही। कार्यक्रम की स्थल निदेशक (Venue Director) डॉ. राजेश अरोड़ा ने सम्मानित अतिथियों का अभिनन्दन किया और इस अवसर पर अपनी उपस्थिति से सभी को सम्मानित करने के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का प्रबंधन श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल पटेल नगर स्टाफ द्वारा किया गया।