देहरादून। सिख बिरादरी के तत्वावधान में रेसकोर्स में आयोजित की गई एक बैठक में कई सिख संगठनों के अध्यक्षों और प्रतिनिधियों ने कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी विरेन्द्र पोखरियाल को अपना खुला समर्थन दिया है। वहीं कई लोगों ने कांग्रेस पार्टी एवं मेयर प्रत्याशी विरेन्द्र पोखरियाल से प्रभावित होकर कांग्रेस का दामन थामकर कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में भारी मतदान एवं प्रचार प्रसार करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर आयोजित बैठक में सिखा संगठनों के अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों एवं व्यवस्थापक आयोजक, आयोजन डी पी सिंह जी, व साथी मौजूद रहे जिसमें पवनदीप सिंह, गुलशन सिंह टोनी, अमरजीत सिंह, बलदेव सिंह ,शरणजीत सिंह, मनमित सिंह ,अमरपाल सिंह, जयवीर सिंह बाली, हरविंदर सिंह मांगा एवं साथी मौजूद रहे। सभी ने एकमत से कहा कि कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी वीरेन्द्र पोखरियाल को सभी खुला समर्थन दे रहे हैं। इस अवसर पर सभी संगठनों के पदाधिकारियों ने दून में कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी से प्रभावित हैं और उनके लिए प्रचार करने के साथ ही उनकी जीत सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्र में कार्य भी करेंगे।
इस अवसर पर प्रत्याशी विरेंद्र पोखरियाल ने कहा कि दून शहर की पिछले पन्द्रह सालों में स्मार्ट सिटी के नाम पर हुई फजीहत किसी से छुपी नहीं है और नगर निगम को बेहतर नगर निगम बनाने का काम किया जायेगा। उन्होंने इस दौरान वादा किया है कि अगर निगम में कांग्रेस का बोर्ड बनकर आता है तो इतने सालों से चल रहे इन कामों की सारी डिटेल निकाली जायेगी।
उन्होंने कहा कि इसके लिए किसी भी हद तक जाने के लिए वह हमेशा तैयार रहेंगें। उन्होंने कहा कि किसी भी वैध समस्या को लेकर सरकार व प्रशासन के खिलाफ आप सभी के साथ हमेशा खड़े रहेंगें।
उन्होंने कहा कि जब तक समस्या का समाधान नहीं कर लेंगें चैन से नहीं बैठेंगें। पोखरियाल ने कहा कि नगर निगम बोर्ड के बाहर भी जरूरत पड़ी तो सड़क पर बैठने से गुरेज नहीं किया जायेगा। इस अवसर पर दूसरी तरफ कई लोगों ने कांग्रेस और दून मेयर प्रत्याशी विरेन्द्र पोखरियाल से प्रभावित होकर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की है। वहीं वार्ड 34 गोविंदगढ़ से निवर्तमान भाजपा पार्षद महेंद्र कौर कुकरेजा के पति सुरेंद्र सिंह कुकरेजा के छोटे भाई नरेंद्र सिंह कुकरेजा ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया।
इस अवसर पर कांग्रेस से पार्षद प्रत्याशी अमृता कौशल, पार्षद प्रत्याशी पुष्पा पंवार के साथ, पंजाबी महासभा के जयवीर सिंह बाली, गुलशन सिंह अध्यक्ष, बलदेव सिंह गुरुद्वारा मच्छी बाजार, सतपाल सिंह जीटीबी हॉस्पिटल, एडवोकेट मनमोहन सिंह, परवीन कुकरेजा पाराचिनार बिरादरी, गुलशन सिंह प्रेसिडेंट धर्म पाराचिनार कमेटी आदि लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।