उत्तराखण्ड

बड़ी खबर: उत्तराखंड में भी कर्मचारियों और पेंशनरों केे महंगाई भत्ते (DA) पर रोक

देहरादून: कोरोना वायरस महामारी के चलते गुरुवार को केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया। जिसके तहत केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनधारियों के लिए महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) बढ़ाने पर रोक लगा दी। इसके अलगे दिन ही केंद्र की तर्ज पर अब उत्तराखंड सरकार ने भी फैसला लिया है।

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: अब यहां पड़े मिले सड़क पर नोट, लोगों ने पुलिस को दी सूचना

उत्तराखंड सरकार ने कर्मचारियों को एक जनवरी 2020 से देय महंगाई भत्ते और पेंशनभोगियों की महंगाई राहत की अतिरिक्त किस्त का भुगतान न करने का फैसला लिया है। जिसका असर करीब सवा तीन लाख से अधिक कर्मचारियों पर पड़ेगा।

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में नौ महीने के बच्चे ने कोरोना को हराया, सबसे कम दिन में हुआ ठीक

इस सम्बन्ध में वित्त विभाग ने आदेश भी जारी कर दिए हैं। माना जा रहा है कि, इससे सरकार को करीब चार सौ करोड़ रुपये की बचत होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share