उत्तराखण्ड

छात्र-छात्राओं ने गोपेश्वर में निकाली तिरंगा शोभा यात्रा

चमोली : आजादी के अमृत उत्सव के तहत आज गोपेश्वर महाविद्यालय में हर घर तिरंगा अभियान मनाया गया। जिसके तहत छात्रों ने महाविद्यालय प्रांगण से गोपीनाथ मंदिर तक तिरंगा शोभा यात्रा निकाली, जिसमें छात्रों ने नारों एवं देशभक्ति गीतों के माध्यम से आम जनता को अपने घरों में झंडा लगाने के लिए जागरूक किया।

रैली को हरी झंडी दिखाते हुए प्रभारी प्राचार्य डॉ विक्रम शाह ने कहा कि तिरंगा हमारी आन, बान एवं शान का प्रतीक है और इसका सम्मान हर भारतीय द्वारा समान रूप से किया जाना चाहिए। यात्रा के दौरान छात्र छात्राओं ने स्थानीय लोगों को अपने घरों पर तिरंगा लगाने के लिये जागरूक कर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया।

साथ ही छात्रों ने गोपेश्वर बस अड्डे में तिरंगे की यात्रा नुक्कड़ नाटक कर लोगों को तिरंगे के निर्माण से राष्ट्रीय ध्वज बनने की यात्रा की जानकारी दी। वंही महाविद्यालय में तिरंगा मेरी शान विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें अवनी ने प्रथम, अंजलि ने द्वितीय एवं शिवानी पुरोहित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर डॉ मनीष डंगवाल, डॉ ललित तिवारी, डॉ दीपक दयाल, डॉ इमरान अली, नाभेन्द्र गुसाईं, डॉ चंद्रेश, डॉ श्यामलाल, डॉ कुलदीप, डॉ हिमांशु, डॉ ममता असवाल, डॉ भावना मेहरा, डॉ प्रियंका उनियाल, डॉ विधि ध्यानी, डॉ संध्या गैरोला, डॉ रचना टम्टा, डॉ रंजू बिष्ट, डॉ विधि आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share