वीआईपी घाट पर अस्थि कलश लेकर पहुंचीं दोनों बेटियां
संवाददाता
हरिद्वार, 11 दिसंबर।
देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत और उनकी धर्मपत्नी मधुलिका रावत की अस्थियां आज उनकी बेटियों द्वारा हरिद्वार के वीआईपी घाट पर गंगा में विसर्जित की गईं। इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक सहित अन्य विधायक भी मौजूद रहे।
स्व़ विपिन रावत एवं उनकी पत्नी स्व़ मधुलिका रावत की अस्थियों को शनिवार को दिल्ली से हरिद्वार लाया गया। जहां रीति-रिवाज एवं मंत्रोच्चारण के बीच उनकी अस्थियों को उनकी बेटियों कृतिका, तारिनी, छोटे भाई कर्नल विजय रावत, भतीजा कैप्टन पीएस रावत ने गंगा में विसर्जित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनरल विपिन रावत की सुपुत्रियों कृतिका, तारिनी एवं परिजनों से मुलाकात की तथा उन्हें ढांढस बंधाते हुये दिवंगत आत्माओं की शान्ति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की। स्व़ बिपिन रावत व स्व़ मधुलिका रावत सैन्य सम्मान के साथ अस्थि कलश वीआईपी घाट पर लाए गये और दोनों बेटियों कृतिका और तारिणी ने विधिविधान के साथ अस्थियां गंगा में विसर्जित कीं।
इस अवर पर केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट, विधान सभा अध्यक्ष प्रेमचन्द्र अग्रवाल, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री डा धन सिंह रावत, स्वामी यतीश्वरानन्द, गणेश जोशी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, विधायक संजय गुप्ता भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी, मेयर अनीता शर्मा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, डीएम विनय शंकर पाण्डेय, एडीजी लॉ एण्ड ऑर्डर पीवीके प्रसाद, एसएसपी डा योगेन्द्र सिंह रावत, श्री गंगा सभा के प्रतिनिधि आदित्य वशिष्ठ, पुरोहित परीक्षित सिकोला, पुरोहित सागर सिकोला आदि ने श्रद्धासुमन अर्पित किये तथा शोक संतप्त परिजनों को इस दारूण दुःख को सहन करने की शक्ति व धैर्य प्रदान करने तथा दिवंगत आत्माओं की शान्ति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की।