गौचर (प्रदीप लखेडा़) : प्रोजेक्ट सतत् मिलाप के तहत गढ़वाल राइफल्स लैंसडाउन की टीम इन दिनों पूर्व सैनिकों व शहीद सैनिकों के परिजनों से मुलाकात करने घर-घर पहुंच रही है। इस दौरान टीम गौरव सैनानियों व वीरांगनाओं की समस्याओं को सुनने के साथ ही उन्हें सरकार की योजनाओं की जानकारी भी दे रही है।
गौचर के समीपवर्ती गांव रानो में अक्षरधाम आपरेशन ब्रजशक्ति में शहीद कीर्ति चक्र सुरजन सिंह भंडारी की माता सुरेशी देवी, नायक देवसिंह भण्डारी वीर चक्र की वीरांगना कल्पेश्वरी देवी एवं बमोथ में गौरव सैनानी प्रताप सिंह,बीरांगना कमला देवी आदि बीरांगनाओ व पूर्व सैनिकों की समस्याओं को सुनने के बाद बताया कि 8 जून से लेकर आज अब तक जोशीमठ व पोखरी ब्लॉक के 74 गांवों में जाकर गौरव सैनानियों व बीरांगनाओं के समक्ष आ रही विभिन्न समस्याओं के समाधान कराये जाने बाबत कार्यवाही अमल में लाई गई है। जिसे शीघ्र ही सैनिक कल्याण परिषद गोपेश्वर व लैंसडौन जाकर निराकरण कर दिया जायेगा। इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि धीरेन्द्र सिंह चौधरी रिंकू, प्रधान प्रतिनिधि पूर्व प्रधान प्रकाश रावत, पूर्व प्रधानाचार्य धन सिंह ठाकुर, प्रधान रानो चन्दन सिंह भंडारी आदि ने भी वृद्ध सैनिकों को लाने में मदद की।