- भगवान केदारनाथ के दर्शनों को धाम में पहुंचे हजारों भक्त।
रुद्रप्रयाग : भगवान आशुतोष शिव के विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। गुरुवार को यँहा हजारों भक्तों भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने पर दर्शनों के लिये धाम में पहुंच गए हैं। धाम में बीकेटीसी की ओर से मन्दिर के कपाट खुलने की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। यँहा मन्दिर को गेंदे के फूलों से सजाया गया है।
बता दें शुक्रवार को प्रातः छह बजकर 25 मिनट पर केदारनाथ धाम के कपाट ग्रीष्मकाल के लिये खोल दिये जायेंगे। इस वर्ष कोरोना कि पाबंदियां खत्म होने के बाद शुरू हो रही यात्रा के चलते धाम सहित लिंचोली, गुप्तकाशी, फाटा, सोनप्रयाग में भी होटलों की बुकिंग फुल हो गयी है। ऐसे में यँहा तीर्थयात्रियों के साथ ही व्यापारियों और स्थानीय लोगों में खासा उत्साह बना हुआ है।