चमोली : जिले के क्वींठी गांव में बारिश के चलते राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का पुस्ता क्षतिग्रस्त होने से विद्यालय भवन खतरे की जद में आ गया है। विद्यालय प्रबंधन समिति ने मामले में तहसील प्रशासन को पत्र भेजकर शीघ्र विद्यालय भवन की सुरक्षा के लिये सुरक्षात्मक कार्य करवाने की मांग उठाई है।
विद्यालय प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष सुभाष रावत, ग्राम प्रधान संगीता देवी व पूर्व प्रधान सूरज रावत ने बताया कि इन दिनों ग्रामीण निर्माण विभाग की ओर से विद्यालय परिसर में तीन कक्षा-कक्षों का निर्माण किया जा रहा है। जिसके लिये विभाग की ओर से पूर्व में निर्मित भवन के निचले हिस्से में खुदाई की गई। लेकिन यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किये जाने से विद्यालय का खेल मैदान क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे यहां 5 कक्षा-कक्ष भी खतरे की जद में आ गये हैं। कहा कि विद्यालय में वर्तमान में 80 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। भवन का सुधारीकरण न किये जाने पर यहां बड़ी दुर्घटना हो सकती है।