नंदानगर (घाट) : बच्चों के भविष्य को लेकर रामणी, पडेरगांव और घूनी गांव के ग्रामीण ब्लॉक मुख्यालय पर गरजे। ग्रामीण क्षेत्र के राजकीय इंटर कालेज चौनघाट में शिक्षकों की तैनाती की मांग कर रहे हैं।
बता दें रामणी, पडेरगांव और घूनी गांवों के 156 बच्चे जीआईसी चौनघाट में अध्ययनरत हैं। लेकिन वर्ष 2017-18 में शासन की ओर से उच्चीकृत विद्यालय में वर्तमान तक प्रधानाचार्य सहित 5 प्रवक्ताओं के पद रिक्त चल रहे हैं।
ग्राम प्रधान रामणी, सूरज पंवार, ग्राम प्रधान घूनी लखपत सिंह व ग्राम प्रधान पडेरगांव पुष्पेंद्र सिंह का कहना है कि प्रधानाचार्य व प्रवक्ताओं सहित कर्मचारियों की तैनाती के लिये जिला प्रशासन के साथ ही शिक्षा मंत्री से भी गुहार लगाई गई है। लेकिन विभाग की ओर से प्रवक्ताओं की तैनाती करने के बजाय विद्यालय से जूनियर स्तर पर तैनात दो शिक्षकों का बिना प्रतिस्थानी की तैनाती के स्थानांतरण कर दिया गया है।
जिसके चलते नाराज ग्रामीणों ने ब्लॉक मुख्यालय पर आंदोलन शुरू कर दिया है। आंदोलन के पहले दिन देवेंद्र सिंह, लाल सिंह, हरीश चंद्र, बलवीर सिंह, खिलाप सिंह, मोहन सिंह, जगदीश सिंह, धनेत्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, रिठुवा लाल, भागवत सिंह, राजेंद्र सिंह, दिनेश सिंह, गोविंद सिंह, महिपाल सिंह, महेंद्र सिंह व दुलप सिंह आदि धरने पर बैठे रहे।