चमोली : अंकिता हत्याकांड को लेकर सोमवार को गोपेश्वर के व्यापारियों ने प्रतिष्ठान बंद कर प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने सरकार से फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामले की सुनवाई करने, दोषियों को फांसी की सजा दिये जाने, पीड़ित परिवार के व्यक्ति को सरकारी नौकरी दिए जाने और 1 करोड़ का मुआवजा देने की मांग की है।
व्यापार मंडल गोपेश्वर के व्यापारियों ने सोमवार की सुबह बाजार बंद कर मुख्य बाजार में रैली निकालकर प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने मामले में संयुक्त मजिस्ट्रेट अभिनव शाह के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। इस दौरान व्यापारियों ने चमोली-ऊखीमठ राजमार्ग पर साकेंतिक जाम भी लगाया। व्यापार संघ को गोपेश्वर टैक्सी यूनियन के साथ ही स्थानीय महिलाओं ने भी समर्थन दिया। व्यापारियों के साथ ही महिलाओं ने बस स्टैण्ड पर धरना दिया।
इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष अनूप पुरोहित, महामंत्री आयुष चैहान, राकेश मैठाणी, रोहिताश पुरोहित, गजेंद्र बिष्ट, दीपक भट्ट, जगमोहन सिंह, प्रकाश सिंह, मनमोहन सिंह, अमित मिश्रा आदि मौजूद थे।