देहरादूनः उत्तराखंड शासन स्तर पर आईएएस, पीसीएस और सचिवालय सेवा के अधिकारियों के तबादले हुए हैं। इनमे 03 आईएएस, 02 पीसीएस और दो सचिवालय सेवा के अधिकारी शामिल हैं। इस बाबत संयुक्त सचिव श्याम सिंह ने आदेश जारी किए हैं।
IAS PCS Transfer in Uttarakhand: देखिए पूरी सूची
- आईएएस रविनाथ रमन को राज्यपाल सचिव बनाया गया है।
- आईएएस रंजीत कुमार सिन्हा से राज्यपाल सचिव की जिम्मेदारी हटाई गई।
- आईएएस कर्मेंद्र सिंह को अपर सचिव पेयजल बनाया गया।
- सचिवालय सेवा सुरेश चंद्र जोशी को अपर सचिव समाज कल्याण तथा आयुक्त निःशक्तजन की जिम्मेदारी दी गई।
- सचिवालय सेवा विरेंद्र पाल से प्रोटोकॉल अपर सचिव का पदभार हटा लिया गया है। इसकी जगह उन्हें कार्यक्रम क्रियान्वयन अपर सचिव बनाया गया है।
- पीसीएस अवधेश कुमार सिंह को हरिद्वार नगर मजिस्ट्रेट से हटाया गया है। उन्हें अब उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) के परीक्षा नियंत्रक की जिम्मेदारी दी गई है।
- पीसीएस नुपूर वर्मा को हरिद्वार नगर मजिस्ट्रेट का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
उत्तराखंड: आईएएस-पीसीएस समेत सचिवालय सेवा अधिकारियों के तबादले, UKPSC मे नया परीक्षा नियंत्रक। pic.twitter.com/GYbl98vqUr
— BharatJan भारतजन (@bharat_jan) February 13, 2023
The post उत्तराखंड: आईएएस-पीसीएस समेत सचिवालय सेवा अधिकारियों के तबादले, UKPSC मे नया परीक्षा नियंत्रक first appeared on Bharatjan Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar.