रुद्रप्रयाग: बदरीनाथ हाईवे पर चार धाम सड़क योजना के तहत नरकोटा व खांकरा के बीच निर्माणाधीन पुल के एक हिस्से के गिरने से 8 लोग पुल के नीचे दब गये। जिनमें से 2 लोगों की घटना में जहां मौत हो गई है। वहीं 4 लोग घायल हो गये हैं। जबकि 2 लोग चोटिल हुए हैं। सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की ओर से घायलों ओर चोटिलों को रेस्क्यू कर उपचार के लिये भेज दिया गया है। जबकि मृतकों के शवों को निकालकर पुलिस को सौंप दिया गया है।
जानकारी के अनुसार सुबह 9 नरकोटा व खांकरा के बीच निर्माणाधीन पुल के एक हिस्से की सैटरिंग अचानक पलट गई। जिसमें पुल पर काम करने वाले कुछ मजदूर पुल के उस हिस्से के नीचे दब गये। जिस पर घटना की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू आपरेशन कर पुल के नीचे दबे घायल व मृतकों के शवों को निकाला लिया है।
घायलों का विवरण-
1. रामू निवासी गूजरपुर, उत्तर प्रदेश
2. रघुवीर निवासी फैजानपुर, उत्तर प्रदेश
3. अनिल, निवासी फैजानपुर, उत्तर प्रदेश
4. भूरा, निवासी बिहार
मृतकों के विवरण
1. कन्हैया, उम्र – 20 वर्ष, निवासी फरुखाबाद, उत्तर प्रदेश
2. पंकज, उम्र- 22 वर्ष, निवासी गूजरपुर, उत्तर प्रदेश