चमोली : उत्तराखण्ड पुलिस वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से गोपेश्वर में तैनात पुलिस कर्मियों के बच्चों के लिये साइंस पार्क भ्रमण का आयोजन किया। इस दौरान विषय विशेषज्ञों की ओर से बच्चों अंतरिक्ष का अद्भुत संसार, स्ट्रिंग थ्योरी व तारों को करीब से महसूस करने जैसे विज्ञान के रोचक तथ्यों की जानकारी दी।
उपवा की ओर से आयोजित भ्रमण कार्यक्रम महिला हेल्पलाइन प्रभारी उपनिरीक्षक मीता गुसांई के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इस दौरान कोठियालसैंण स्थित साइंस पार्क में पार्क प्रभारी अजय सिंह रावत ने बच्चों को फ्रिक्शन, ग्रेविटेशनल फोर्स, लॉ ऑफ मोशन, सेंट्रीफ्यूगल फोर्स, लाइट-साउंड सहित के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही प्रैक्टिकल कर बच्चों की जिज्ञासा का भी समाधान किया गया। साइंस पार्क भ्रमण के दौरान सभी बच्चों ने बहुत ही आसान तरीकों से साइंस को समझा और इसका भरपूर लाभ भी लिया। भ्रमण के दौरान सभी बच्चे काफी उत्साहित नजर आये।