उत्तराखण्ड

उत्तराखंड: बोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम जारी, इस दिन से शुरू होगी परीक्षा, देखिए पूरी डेटशीट..

Uttarakhand Board Exam 2023: उत्तराखंड बोर्ड के परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर है। वर्ष 2023 के लिए हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। बोर्ड परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू होकर 6 अप्रैल तक चलेंगी। एक से 28 फरवरी तक प्रयोगात्मक परीक्षा होंगी। परीक्षा का मूल्यांकन 15 अप्रैल से 29 अप्रैल तक होगा।

Uttarakhand Board Exam Date 2023

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर के सभागार में शुक्रवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशक उत्तराखंड आरके कुंवर की अध्यक्षता में परीक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में परीक्षा कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई। निदेशक की अनुमति के बाद परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया।

निदेशक ने बताया कि, हाईस्कूल की परीक्षा 17 मार्च से शुरू होंगी, जो 5 अप्रैल तक चलेगी। इसी तरह इंटर की परीक्षा 16 मार्च से शुरू होकर 06 अप्रैल तक चलेंगी। परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्वक कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। जबकि, एक से 28 फरवरी तक प्रयोगात्मक परीक्षा होंगी। परीक्षा का मूल्यांकन 15 अप्रैल से 29 अप्रैल तक होगा। इस बार हाईस्कूल में 1 लाख 27 हजार 320 व इंटर में 1 लाख 32 हजार 110 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।

High school And Intermediate Examination Scheme – 2023: देखिए बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share