नंदप्रयाग: विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल की ओर से शुक्रवार को नंदप्रयाग, घाट व पोखरी प्रखंड की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने विभिन्न विषयों पर चर्चा की। इस दौरान पहाड़ी क्षेत्रों में बढ रही गैर हिन्दू आबादी को लेकर चिंता व्यक्त की गई।
बैठक में संगठन का विस्तार करते हुए 25 लोगों को दायित्व सौंपकर संगठन विस्तार किया गया। इस दौरान नंदानगर प्रखंड के लिये दौलत रावत को संरक्षक, नरेंद्र नेगी अध्यक्ष, प्रदीप नेगी को मंत्री, पंकज पांडेय को संयोजक, भगवती पांडे को सह संयोजक का दायित्व सौंपा गया। वहीं पोखरी प्रखंड के लिये बचन नेगी संरक्षक, सुभाष रावत को अध्यक्ष, रोहित रावत को उपाध्यक्ष, देवेंद्र पंत को संयोजक, विकास सती को सह संयोजक, शुभम राणा विद्यार्थी प्रमुख, अंमित भंडारी प्रचार प्रमुख व धुव्र रावत को सुरक्षा प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस मौके पर विहिप के चमोली विभाग मंत्री पवन राठौर मौजूद थे।