चमोली : विहिप ने जिला प्रशासन से श्रावण मास में मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग उठाई है। मांग को लेकर बुधवार को परिषद पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
विहिप जिलाध्यक्ष राकेश मैठाणी, पवन राठौर और अतुल शाह का कहना है कि हिन्दू मतावलम्बी श्रावण माह में मांसाहार को वर्जित माना गया है। इसलिए इस माह में जिले में सावन के सोमवार को मांस की विक्री पर प्रतिबंध लगया जाए साथ ही फल विक्रेताओं की दुकानों पर बिकने वाले अंडे पर भी रोक लगायी जाए। उन्होंने लव जेहाद के अंतर्गत समुदाय विशेष के लोगों की ओर से पर्वतीय क्षेत्र के युवतियों को बहला फुसला कर ले जाने की घटनाओं पर भी चिंता व्यक्त करते हुए बाहर से आने वाले फट फेरी लगाने वालों की जांच करने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही इस पर कार्रवाई नहीं की जाती है तो वे आंदोलन के लिए विवश होंगे। ज्ञापन देने वालों में राकेश मैठाणी, पवन राठौर, अतुल शाह, संदीप बत्र्वाल, प्रकाश बर्त्वाल, विनोद राणा आदि मौजूद थे।