गौचर (प्रदीप लखेड़ा) : ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन निर्माण से प्रभावित गौचर क्षेत्र के भट्टनगर, गौचर व रानौं ग्रामीणों ने रेलवे निगम व निर्माणदायी कंपनियों पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया है।
रेलवे संघर्ष समिति अध्यक्ष गजेन्द्र नयाल व सचिव प्रकाश रौथाण ने कहा कि रेवले निगम और निर्माणदायी कंपनियों की ओर से वन पंचायतों के पेड़ों के मुआवजे का भुगतान न करने के साथ ही स्थानीय युवाओं को रोजगार देने काश्तकारों की आवाजाही के लिये बनाये जाने वाले पैदल मार्गों का निमार्ण, क्षतिग्रस्त सार्वजनिक सम्पत्तियों का नव निर्माण, लाइन निर्माण से उत्पन्न पेयजल की समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
कहा कि रेलवे निर्माण कम्पनियां व रेलवे निगम से समस्याओं के स्थाई निराकरण की मांग के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। जिससे ग्रामीणों ने नाराजगी बनी हुई है। ऐसे में संघर्ष समिति की ओर से समस्याओं के निराकरण को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया गया है।
इस मौके पर रेलवे प्रभावित संघर्ष समिति के कोषाध्यक्ष दलवीर कनवासी, उपाध्यक्ष सुरेन्द्र लाल, संदीप, नवीन टाकुली, हरीश नयाल, अवनीश चैधरी, लक्ष्मण सिंह राणा, इन्द्र मोहन, मिलन भंडारी, राजेश खत्री, वीरेन्द्र सिंह भंडारी, गौरव सिंह, राजेश भंडारी, सूरज कुमार, जीतलाल, मोहनलाल, नवीन भंडारी, सते सिंह भंडारी, दलवीर लाल, सुनील पुजारी और राहुल चैहान आदि मौजूद थे।