चमोली: दशोली ब्लाॅक के मंडल घाटी के गांवों को सुगम यातायात से जोड़ने वाली बणद्वारा-कांडई सड़क के निर्माण को ग्रामीणों ने शासन व प्रशासन से वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने की मांग उठाई है। मामले में ग्रामीणों ने गढवाल सांसद तीरथ सिंह रावत के साथ जिला प्रशासन को भी ज्ञापन भेजा है।
बता दें वर्षों पूर्व मंडल क्षेत्र के गांवों को आपस में जोड़ने के लिये शासन की ओर से मंडल-बणद्वारा-कांडई सड़क को स्वीकृति प्रदान की गई थी। लेकिन यहां वन भूमि हस्तांतरण के चलते सड़क का निर्माण बंणद्वारा से आगे नहीं हो सका था। वर्ष 2020 के अक्तूबर माह में वन भूमि हस्तांतरण की स्वीकृती मिलने के बाद यहां पेड़ों के कटान का कार्य भी कर दिया गया है। लेकिन अब बजट के अभाव में सडक का निर्माण कार्य शुरु नहीं हो पा रहा है।
पूर्व प्रधान भगत कनियाल, पुष्कर सिंह और संदीप तिवारी ने मामले में गढवाल सांसद से वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने की मांग उठाई है। उन्होंने बताया कि सड़क का निर्माण न होने से घाटी के ग्रामीणों को क्षेत्र में एक गांव से दूसरे गांव में जाने को पैदल अथवा 35 किमी की अतिरिक्त दूरी नापनी पड़ रही है।