देहरादून। उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल से रेस्क्यू किये गए सभी 41 श्रमिकों को भारतीय वायु सेना के चिनूक हेलीकॉप्टर के जरिए एम्स ऋषिकेश आने के उपरान्त उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने मौके पर पहुंचकर एम्स ऋषिकेश की डायरेक्टर डॉ मीनू सिंह के साथ डॉक्टरों से श्रमिकों के स्वास्थ लाभ, चिकित्सा उपचार के बारे में जानकारी ली।
उन्होंने श्रमिकों को दी जा रही विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं का भी जायज़ा लिया। इस अवसर पर उन्होंने श्रमिकों के हौसलो की सराहना की। इस दौरान सभी श्रमिकों से मिलकर उन्हें उनके धैर्य व परिश्रम की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि आपका यह धैर्य विभिन्न लोगों के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा।
उन्होंने इस मुश्किल के समय में तत्परता के साथ उत्कृष्ट व उत्तम सुविधाओं के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद व आभार करते हुए रेस्क्यू में लगी टीम की सभी एजेंसियों को साधुवाद दिया।