चमोली : कर्णप्रयाग-ऋषिकेश रेल लाइन का गौचर में निर्माण कार्य कर रही डीबीएल कंपनी पर मजदूरों ने वादा खिलाफी का आरोप लगाया है।
मजदूर यूनियन के अध्यक्ष मिलन भंडारी व सचिव मुकेश रावत ने बताया कि अप्रैल माह में यूनियन की ओर से वेतन विसंगति सहित विभिन्न मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार व आंदोलन को लेकर कंपनी प्रबंधन ने 13 श्रमिकों का निष्कासन किया था। जिस पर कंपनी प्रबंधन व यूनियन के बीच हुई वार्ता में अधिकारियों ने निष्कासित मजदूरों का 15 दिनों का कार्य व्यवहार देख 15 मई को बहाली की बात कही। लेकिन वादे के अनुरूप कंपनी ने तीन माह के बाद भी मजदूरों की बहाली नहीं की है। उन्होंने मामले में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कम्पनी से वादे कर अनुसार मजदूरों की बहाली की मांग की है। उन्होंने मांग पर कार्रवाई न किये जाने पर 17 अगस्त से कार्य बहिष्कार कर आंदोलन की चेतावनी दी है।
इस मौके पर भगत रावत, अभिषेक भंडारी, सौरभ गैरोला, सौरभ कुमार और प्रमोद भंडारी आदि मौजूद थे।