चमोली: नीति घाटी में आयोजित माँ नंदा देवी की दिवारा यात्रा के आयोजन से इन दिनों घाटी भक्ति के रंग से सरोबार हैं। यहां माँ नंदा के स्वागत के लिये ग्रामीणों की ओर से गांवों में विशेष अनुष्ठान और पूजाओं का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को माँ नंदा की दिवारा यात्रा सैकड़ों भक्तों के साथ जेलम गांव पहुंच गई। गांव में पहुंचने पर यहां ग्रामीणों दिवारा यात्रा का फूल-मालाओं और जयकारों के साथ भव्य स्वागत किया।
बता दें, माँ नंदा की दिवारा यात्रा बीती 6 सितम्बर को लाता सिद्धपीठ मंदिर से शुरु हुई थी। जिसके बाद 10 दिनों तक माँ नंदा तोलमा, सुराईथोटा, फागती, कागा, द्रोणागिरी, गरपक, जुम्मा, सेंगला गांवों का भ्रमण कर बुधवार को जेलम गांव पहुंच गई है। बृहस्पतिवार को माँ नंदा की डोली कोषा के लिये प्रस्थान करेगी। जिसके बाद मलारी, कैलाशपुर, मेहरगांव, फरकिया, बाम्पा, गमशाली और नीति गांवों का भ्रमण कर लाता माँ नंदा मंदिर पहुंचने पर विशेष अनुष्ठान के बाद देवी गर्भगृह में प्रवेश करेगी।