- हाईवे पर वाहनों की लगी लंबी कतार, लोगों परेशान
चमोली: नीति घाटी को यातयात से जोड़ने वाले जोशीमठ-मलारी हाईवे पर सलधार में पहाड़ी से आये मलबे से वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई है। जिससे घाटी के 25 से अधिक गांवों के साथ ही सीमा क्षेत्र में तैनात भारतीय सेना और आईटीबीपी के जवानों को भी आवाजाही में दिक्कतें झेलनी पड़ रही है।
ग्राम प्रधान सूकी लक्ष्मण बुटोला और धर्मेंद्र पाल ने बताया कि हाईवे सुबह 10 बजे पहाड़ी से आये मलबे से बाधित हो गया था। जिसे देर शाम तक भी सुचारु नहीं किया जा सका है। कहा कि हाईवे के बाधित होने से इन दिनों घाटी में माँ नंदा देवी की दिवारा यात्रा शामिल होने जा रहे ग्रामीणों को भी अपने गांवों तक पहुंचने के लिये परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इधर, बीआरओ के कमंाडर, कर्नल मनीष कपिल का कहना है कि सलधार में बाधित जोशीमठ-मलारी हाईवे को सुचारु करने के प्रयास किये जा रहे हैं। जल्द ही हाईवे को सुचारु कर लिया जाएगा।