उत्तराखण्ड

मेट्रोपोलिस रुद्रपुर में हुए हत्याकांड का खुलासा, पांच गिरफ्तार

पटाखा फोड़ने को लेकर एक व्यक्ति को मारी थी गोली
रुद्रपुर। 25 अक्टूबर को मेट्रोपोलिस गेट नं0 1 के पास एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।जानकारी के अनुसार 25 अक्टूबर को कुछ लोगों ने मेट्रोपोलिस गेट पर गोली मार दी थी। चौकी सिडकुल व थाना पंतनगर से पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर जाकर जांच की गई। तो पाया कि रात्रि समय करीब पौने एक बजे करीब 10-12 लोगों द्वारा एक व्यक्ति के साथ लाठी डंडो से मारपीट की गई तथा उसको गोली मारी गई।

घटना में घायल दलजीत पुत्र गुरचरन सिंह निवासी ग्राम दुरजनपुर थाना बिलासपुर रामपुर उत्तर प्रदेश के पेट में गोली लगी थी जिसको गंभीर हालत में इलाज हेतु गौतम हास्पिटल, अमृत, मेडिसिटी हॉस्पिटल हायर सेन्टर राममूर्ति अस्पताल बरेली ले गए। जहाँ उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। मृतक दलजीत सिंह की हत्या के सम्बंध में उसके भाई नरेन्द्र सिंह ने गुरवीर सिंह, कंवल सिंह, प्रभजोत सिंह, जतिन, अमन, मुकुल बत्रा व 5-6 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध थाना पंतनगर पर केस दर्ज कराया गया। रुद्रपुर शहर की पॉश कॉलोनी मेट्रोपोलिस सोसायटी में हुए इस हत्याकांड के खुलासे के लिए सीओ सिटी पंतनगर, सीओ ऑपरेशन के नेतृत्व में थाना पंतनगर, चौकी सिडकुल थाना रुद्रपुर, थाना दिनेशपुर, थाना पुलबट्टा थाना किच्छा, थाना ट्रांजिट कैम्प व एसओजी से 07 टीमों का गठन किया गया।

जांचोपरान्त पाया कि दीपावली की रात्रि में पटाखे जलाने की मामूली बात को लेकर उपजे विवाद के कारण मृतक दलजीत व आरोपियों के बीच आपसी कहासुनी हो गई जिसके फल स्वरुप आरोपियों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से अपने साथियो को इकट्ठा किया तथा दलजीत सिंह को सोसायटी के गेट पर बुला लिया। गेट पर गुरवीर व उसका भाई कंवल सिंह व उसके दोस्त दलजीत पर टूट पडे तथा लाठी डंडो से दलजीत के साथ मारपीट की। बचने के लिए दलजीत गेट से अंदर की और भागा तो गुरवीर व उसके साथी भी उसके पीछे दौडे। इसी बीच गुरवीर सिंह ने अपने पिस्टल से दलजीत के ऊपर तीन राउंड फायर किये जिसमें एक गोली दलजीत की कमर में लगकर पेट में फँस गई।

घटना के बाद गुरवीर व उसके साथी मौके से निकल भागे। गोली लगने से दलजीत गंभीर रूप से घायल हो गया तथा उपचार के दौरान बरेली में राममूर्ति अस्पताल में उसकी मृत्यु हो गई। 26 अक्टूबर को पुलिस को सूचना मिली कि घटना में शामिल गुरवीर सिंह, कंवल सिंह, प्रभजोत सिंह, अमन, जतिन मुरादाबाद से पंजाब होते हुए विदेश भागने वाले हैं। जिस पर पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर गुरवीर सिंह, कंवल सिंह, प्रभजोत सिंह, अमन, जतिन को मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया हैं। पूछताछ के दौरान गुरवीर सिंह की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त पिस्टल, घटना में प्रयुक्त टाटा सफारी गाडी भी बरामद की गई हैं। घटना में अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी हैं। मामले के त्वरित खुलासे हेतु एसएसपी द्वारा पुलिस टीम को 10 हज़ार रुपये के नकद ईनाम की घोषणा की गई है।

ये आरोपी किए गए गिरफ्तार

1. गुरवीर सिंह उर्फ गैरी पुत्र चमकार सिंह निवासी ग्राम गदय्या, थाना बिलासपुर रामपुर उत्तर प्रदेश
2. कंवल सिंह पुत्र चमकार सिंह निवासी ग्राम गदय्या, थाना बिलासपुर रामपुर उत्तर प्रदेश
3. प्रभजोत सिंह उर्फ प्रभ पुत्र बलजिन्दर सिंह निवासी सत्राह खेडा थाना बिलासपुर रामपुर उत्तर प्रदेश
4. अमनदीप सिंह उर्फ अमन पुत्र स्व0 गुरबचन सिंह निवासी वार्ड नं0 15 पहाडगंज थाना रुद्रपुर उधम सिंह नगर
5. जतिन वर्मा पुत्र सतीश वर्मा निवासी वार्ड नं0 14 भदईपुरा थाना रुद्रपुर उधम सिंह नगर

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share