देहरादून। उत्तराखण्ड एड्स नियंत्रण समिति देहरादून के सौजन्य से नवोदय कला विकास समिति ने स्टेट हैंडलूम एक्सपो में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। हैंडलूम एक्सपो में गरम कपड़ों के साथ ही कॉटन के कपड़ों की भी जम कर बिक्री हो रही है।
स्टेट हैंडलूम एक्सपो में कई स्टाल हैं। यहां राजस्थान की चादरों की भी जम कर बिक्री हो रही है। प्योर कॉटन, मसलिन कॉटन, पर्किल कॉटन आदि चादरें हाथों से बनाई गई हैं। इन सब का मूल्य 800 रुपए से 3,500 रुपए तक का है। यह सब सामान दिखने में बेहद आकर्षक है और लोगों को काफ़ी पसंद आ रहे हैं।
यहाँ पर एक स्टाल तुषार हैंडलूम नाम से भी हैं जो रुड़की के निवासी हैं। इनके स्टाल पर पहाड़ी सदरी शॉल, पहाड़ी टोपी उपलब्ध हैं। जिनका मूल्य 350 रुपए से 2000 रुपए तक का हैं। इनका सारा काम हैंडलूम का है और लोगों को इनकी पहाड़ी वस्तुयें पसंद आ रही हैं।