उत्तराखण्ड

चमोली पुलिस का होली पर धमाकेदार उपहार

चमोली। मोबाइल, जो आज के समय में लोगों के जीवन में सबसे अहम है, अगर खो जाए तो व्यक्ति का मन दुखी हो जाता है। उस पर महंगा मोबाइल खो जाए तो लगता है कि जिंदगी का अहम हिस्सा खो गया है। ऐसे ही कई लोगों की टेंशन खत्म करने के लिए चमोली पुलिस ने होली पर धमाकेदार उपहार दिया है।

एसपी चमोली प्रमेन्द्र डोबाल की पहल पर मोबाइल रिकवरी सेल ने ऐसे ही कई लोगों की टेंशन दूर कर दी। पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन नताशा सिंह के निर्देशन में मोबाइल रिकवरी सेल प्रभारी नवनीत भंडारी की टीम ने अथक प्रयासों से खोए हुए मोबाइल फोन के आईएमईआई नंबरों को सर्विलांस में लगाकर विभिन्न स्थानों से विभिन्न कम्पनियों के कुल 40 एक्टिव मोबाइल फोन बरामद किए। इन सभी मोबाइलों को आज एसपी चमोली ने उनके मालिकों को सुपुर्द किया।

मोबाइल पाने के बाद मोबाइल स्वामियों में काफी खुशी नजर आ रही है जिनका मोबाइल उन तक पहुंच गया है वे पुलिस का आभार व्यक्त कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ने कहा कि आप लोगों की खुशी देख हमारी टीम का भी उत्साह बढ़ा है। उन्होंने जनता को संदेश दिया है कि अपने फोन में कभी भी व्यक्तिगत, अति महत्वपूर्ण जानकारियां एवं फोटोग्राफ न रखें। आपकी व्यक्तिगत जानकारियों को दुरुपयोग हो सकता है। सेकंड हैंड फोन प्रॉपर वेरीफिकेशन के बिना ना खरीदें।

पुलिस टीम में ये रहे शामिल

उ0नि0 नवनीत भण्डारी (प्रभारी मोबाइल रिकवरी सेल)

कां0 चन्दन नागरकोटी (मोबाइल रिकवरी सेल)

कां0 राजेन्द्र सिंह रावत (मोबाइल रिकवरी सेल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share