उत्तराखण्ड

बुलंदी साहित्यिक सेवा समिति ने आयोजित किया कवि सम्मेलन

चमोली : मातृ दिवस के मौके पर बुलंदी साहित्यिक सेवा समिति की गोपेश्वर इकाई की ओर से सुबोध प्रेम विद्या मंदिर इंटर काॅलेज सभागार में कवि सम्मेलन का आयोजन किया। कवि सम्मेलन का शुभारंभ विद्यालय प्रधानाचार्य सुशीला भट्ट व अन्य लोगों ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
एसपीवीएम इंटर काॅलेज में आयोजित कवि सम्मेलन में जहां बाल कवयित्री आन्या ने मां शब्द नहीं जहान है, मां प्रकृति का वरदान है कविता की प्रस्तुति दी। वहीं वरिष्ठ साहित्यकार शंभु प्रसाद स्नेहिल ने यह मेरा घर है तेरा घर…, सुमन किमोठी ने मां तुम जननी हो, मां तुम जीवनदायनी हो…, श्रीधर सेमवाल ने गढवाली कविता तु किले हवै अपच्छ्याण…., संगीता बहुगुणा ने माने तो अपना पूरा ही जीवन, लुटाती है अब…, सन्नू नेगी ने बिन पानी के तरस रहे हैं, बरसों से मेघा प्यारे तथा  एवं कार्यक्रम की संयोजका प्रेरणा सेमवाल ने कलम मेरी सोचने लगी क्या ऐसा शब्द लिखूं, मां तुझे मैं कैसे धन्यवाद करूं… व सुरभि ने क्या न मांगू मैं तुझसे हक अपना जिसकी मै हकदार हूँ…. कविता की शानदार प्रस्तुति दी।

इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी व शिक्षाविद् राकेश गैरोला, मीना तिवारी, भगत सिंह राणा सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share