विभागीय मंत्री ने कहा कि जल्द ही इन भवनों के निर्माण का काम शुरू कर दिया जाएगा।कहा कि इससे हमारे आंगनबाड़ी केंद्र और अधिक सुदृढ होंगे ।साथ ही पहाड़ी जनपदों के लिए यह एक बड़ी सौगात है।वहां पर हमारे नोनिहालो को काफी सहूलियत मिलेगी।बताया कि प्रथम चरण में प्रति भवन के निर्माण हेतु कुल 2 लाख व दूसरे चरण में कुल 1 लाख 34 हजार 327 प्रति भवन के निर्माण हेतु धनराशि स्वीकृत की गई है।
*इन जनपदों में इतने आंगनबाड़ी केंद्रों का किया जाएगा निर्माण*
अल्मोड़ा- 330
बागेश्वर-140
चमोली-270
चंपावत -160
देहरादून-350
हरिद्वार-550
नैनीताल- 360
पौड़ी गढ़वाल- 385
पिथौरागढ़- 320
रुद्रप्रयाग- 120
टिहरी गढ़वाल- 270
उधमसिंह नगर- 500
उत्तरकाशी-185
कुल-3940
The post उत्तराखंड में आगनबाड़ी के लिए नए भवनों की मिली स्वीकृति, जानिए किस जनपद में कितने भवन हुए स्वीकृत.. first appeared on Bharatjan Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar.