चमोली : चमोली जिले के ग्रामीण बाजारों में केंद्र सरकार का स्वच्छता अभियान हवा हवाई साबित हो रहा है। ग्रामीण बाजारों में कूड़ा डंपिंग जोन का निर्माण न होने से अनियंत्रित कूड़ा होने से बाजारों के आप-पास कूड़े के अम्बार लगे हुए हैं।
बता दें, जिले के देवाल, नारायणबगड़ व घाट ब्लाॅक मुख्यालयों के साथ ही पर्यटक स्थल ग्वालदम सहित करीब 80 ग्रामीण बाजारों में सफाई व अन्य व्यवस्था का जिम्मा जिला पंचायत चमोली का है। लेकिन जिला पंचायत की ओर से इन बाजारों में कुछ सफाईकर्मियों की तैनाती कर अपनी जिम्मेदारी की इति श्री की गई है। जबकि बाजारों से निकलने वाले कूड़े के निस्तारण के लिये कूड़ा डंपिंग के पुख्ता इंतजाम नहीं किये गये है। जिससे बाजारों के आस-पास अनियंत्रित कूड़ा निस्तारण से यहां गंदगी का अम्बार लगा हुआ है।
ग्रामीण बाजारों में सफाई व्यवस्था के लिये कर्मचारियों की तैनाती की गई है। वहीं डंपिंग जोन निर्माण के लिये प्रस्ताव तैयार किये गये हैं, लेकिन वित्तीय व्यवस्था न होने के चलते ग्रामीण बाजारों में डंपिंग जोन निर्माण का कार्य नहीं हो पा रहा है।
गोविंद प्रसाद तिवारी, कर अधिकारी, जिला पंचायत, चमोली।