चमोली: पुलिस विभाग की ओर से साइबर अपराधों के लिये संचालित जागरुकता अभियान तहत बुधवार को थाना थराली की ओर से जीआईसी कोटडीप में जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान यहां थानाध्यक्ष बृजमोहन सिंह राणा ने छात्र-छात्राओं को साइबर अपराधों व ड्रग्स के दुष्प्रभावों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने इस दौरान फेसबुक सहित सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग के साथ ही आॅन लाइन खरीददारी के लिये बरती जाने वाली सावधानियों के विषय में भी जानकारी दी। उन्होंने छात्रों व शिक्षकों को पुलिस हेल्पलाईन नम्बर 112 एवं साइबर अपराध की सूचना हेतु जारी नम्बर 1930 के बारे में भी जानकारी दी।