उत्तराखण्ड स्वास्थ्य एवं सुंदरता

रक्तदान शिविर में टीएचडीसी के 50 कर्मचारियों ने किया रक्तदान

चमोली: टीएचडीसी विष्णुगाड़-पीपलकोटी जल विद्य़ुत परियोजना ने स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से परियोजना के प्रशासनिक कार्यालय में रक्तदान व जागरूकता शिविर आयोजित किया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ करते हुए टीएचडीसी के अधिशासी निदेशक आरएन सिंह ने कहा कि मानवता की सेवा के लिए हम सबको को रक्तदान कर अपना धर्म अवश्य निभाना चाहिए। इस दौरान उन्होंने टीएचडीसी से रक्तदान करने वाले कार्मिकों का आभार जताते हुए कार्मिकों को रक्तदान के लिए प्रेरित भी किया।
टीएचडीसी के चिकित्सा अधिकारी डॉ नवनीत त्रिपाठी की देखरेख में रक्तदान शिविर का संचालन किया गया। उन्होंने रक्तदान के बारे में विस्तार से जानकारी भी दी। कहा कि रक्तदान के स्वयं को तो फायदा मिलता ही है अपितु एक यूनिट रक्तदान से किसी जरूरतमंद की जान भी बचायी जा सकती है।
रक्तदान शिविर में 70 कार्मिकों ने पंजीकरण करवाया। जिसमें से 50 कार्मिकों ने मौके पर ही रक्तदान किया। इस दौरान टीएचडीसी के डीजीएम एसबी प्रसाद, एसएस भंडारी, जगमोहन सिंह, विश्वेश्वर देवी, एकता गुसाई, सरिता, महेश देवराडी, उदय रावत, विपिन कुमार मालगुडी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share