उत्तराखण्ड

बैंकों ने गोपेश्वर में आयोजित किया क्रेडिट आउटरीच कैंप

गोपेश्वर: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत वित्त मंत्रालय की ओर से मनाये जा रहे आइकॉनिक सप्ताह के दौरान बुधवार को गोपेश्वर में बैंकों की ओर से विशेष क्रेडिट आउटरीच कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी वरुण चैधरी ने विभिन्न बैंकों के लाभार्थियों को ऋण योजनाओं के चैक व ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए। वहीं उन्होंने बेहतर कार्य करने वाले बैंक कर्मचारियों को सम्मानित भी किया।

इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार स्वरोजगार के लिए बैंक के माध्यम से विभिन्न ऋण योजनाएं संचालित की जा रही हैं। स्वरोजगार के इच्छुक लोग इन ऋण योजनाओं का लाभ ले सकते है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य सरकार प्रायोजित व अन्य ऋण योजनाओं के पात्र लोगों को ऋण देकर जिले की आर्थिक गतिविधि को गति प्रदान करना है। एसबीआई के मुख्य प्रबंधक रूद्र सिंह राणा को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 395 ऋण आवेदन स्वीत करने पर पुरस्कृत किया गया। जबकि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के आशुतोष गुसांई को उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया। वही सीएसपी भूपेद्र सिंह बिष्ट व दीपक सिंह को उनके अच्छे कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।
जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक पीएस राणा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान चैक व स्वीकृति पत्र वितरण के साथ ही जन सुरक्षा योजना के तहत प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा अटल पेंशन योजना के लाभार्थियों का पंजीकरण भी करवाये गये। कार्यक्रम के दौरान स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक सुनील कुमार शाह, जिला सहकारी बैंक के उप महाप्रबंधक डीएस खाती, जिला पर्यटन विकास अधिकारी एसएस राणा, जिला उद्यान अधिकारी तेजपाल सिंह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share