देहरादून : जिले के डोईवाला क्षेत्र में बुधवार को विजिलेंस की टीम कानूनगो को 10 हजार रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि कानूनगो जमीन का भू उपयोग बदलने के लिये दो फाइलों पर 10 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था। विजिलेंस की टीम ने डोईवाला तहसील से कानूनगो को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। कानूनगो ने पांच-पांच हजार रुपये प्रति फाइल के नाम पर रिश्वत मांगी थी। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।