गोपेश्वर: नगर पालिका परिषद चमोली-गोपेश्वर के लिये आगामी 12 जून होने वाले पालिकाध्यक्ष के उपचुनाव के लिये प्रचार अभियान गुरुवार से तेज हो गया है। यहां गुरुवार को कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी ने जनसभा को सम्बोधित किया। उन्होंने जनता से नगर के विकास के लिये कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र भारती के पक्ष में मतदान की अपील की।
गोपेश्वर बस स्टैण्ड पर आयोजित जनसभा में कांग्रेस प्रत्शासी नरेंद्र भारती ने कहा कि वे नगर के विकास के लिये प्रतिबद्ध हैं। साथ वे राजनीति में अपने बड़े भाई के छूटे कार्यों को पूर्ण करने की मनसा से आये हैं। कहा कि जनता का सहयोग मिला तो वे नगर के विकास के लिये हर संभव प्रयास करेंगे। वहीं बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी ने गोपेश्वर नगर के हल्दापानी भूस्खलन जोन के सुधारीकरण और गोपेश्वर में बेस अस्पताल के मुद्दे को लेकर भाजपा की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाये। उन्होंने कहा कि भाजपा सत्ता के मद में जनता के मुद्दों को अनदेखा कर रही है। ऐसे में विपक्षी दल का विधायक होने के नाते वे जन मुद्दों को उठाते रहेंगे। उन्होंने ओल्ड पेंशन स्कीम और पुलिस के वेतन के मसले को लेकर भी भाजपा सरकार की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाये। इस मौके पर सर्वोदयी नेता मुरारीलाल, कांग्रेस नगर अध्यक्ष प्रमोद बिष्ट, संदीप झिंक्वांण, अरविंद नेगी, मुकुल बिष्ट, संदीप भंडारी, मनीष नेगी, ऊषा रावत आदि मौजूद थे।