चमोली : ज़िला मुख्यालय गोपेश्वर के समीप बालखिला नदी में नहाने के दौरान नदी के बीच में फंसे एक युवक के लिये थाना गोपेश्वर की पुलिस टीम देवदूत साबित हुई। यँहा घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर युवक को सकुशल नदी से बाहर निकाल लिया है।
जानकारी के अनुसार उपेन्द्र रावत पुत्र बलवीर सिंह रावत, जयदीप नेगी पुत्र सोबत सिंह नेगी निवासी पलेठी व अजय बिष्ट पुत्र भजन सिंह निवासी सरतोली रविवार को नहाने के लिये गोपेश्वर के समीप बाल खिला नदी में गए थे। इस दौरान अचानक अजय नदी की तेज धार के साथ जाकर नदी के बीचो-बीच एक पत्थर पर जा अटका। जिस पर गोपेश्वर पोखरी सड़क पर आवाजाही कर रहे लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। जिस पर थाना गोपेश्वर की पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर अपनी जान की परवाह किए बगैर नदी में उतर कर युवक को सकुशल नदी से बाहर निकाला। जिसके बाद पुलिस की ओर से तीनों युवकों को हिदायत देकर घर भेज दिया गया है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक कुलदीप कांडपाल, संजय, कैलाश डिमरी व अमरदेव आदि शामिल थे।