चमोली : जोशीमठ अपर बाजार में सड़क चौड़ीकरण की राह अब आसान हो गयी है। यँहा अपर बाजार में बदरीनाथ हाइवे के आसपास मौजूद भवनों के 100 से अधिक भवन स्वामियों ने यँहा चौड़ीकरण के लिये सहमति पत्र पर हस्ताक्षर कर प्रशासन को सौंप दिया है।
बता दें कि बीआरओ की ओर लंबे समय से जोशीमठ नगर में बदरीनाथ हाईवे के संकरे होने से यात्रा काल और सेना के वाहनों की आवाजाही में हो रही दिक्कतों का हवाला देते हुए, हेलंग मारवाड़ी सड़क निर्माण की बात कही जा रही है। ऐसे में जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के आग्रह पर केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के निर्देश पर हेलंग-जोशीमठ-मारवाड़ी सड़क का चौड़ीकरण किया जा रहा है। ऐसे में नगर के अपर बाजार में सड़क चौड़ीकरण और नाली निर्माण को लेकर भवन स्वामियों की ओर हस्ताक्षर किये सहमति पत्र को समिति के अतुल सती व कमल रतूड़ी ने उप जिलाधिकारी को सौंप दिया है।