संवाददाता
जोशीमठ, 18 अक्टूबर।
रविवार से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण बद्रीनाथ राष्ट्रीय राज मार्ग पर कचड़ा नाला लामबगड़ एवं मलारी-नीति मोटर मार्ग पर तमक में भी मार्ग अवरुद्ध हो गया है।
नीती घाटी को जोड़ने वाली एक मात्र सड़क संपर्क मार्ग पर तमक में चट्टान टूट कर गिर रही है तो आवाजाही करने वालों के लिए लगातार खतराबना हुआ है। मूसलाधार बारिश के कारण तमक में चट्टान टूटने का क्रम शुरू होने से नीती-मलारी सीमावर्ती क्षेत्र का सड़क से संपर्क कट गया है। बीआरओ के जवान व मशीने मौके पर सड़क खोलने को तैनात हैं लेकिन रविवार शाम से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण सड़क खोलने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बीआरओ की 21 टास्कफोर्स के कमांडर कर्नल मनीष कपिल के अनुसार लामबगड़ कचड़ा नाले में पानी के तेज बहाव के कारण सड़क खोलने में दिक्कत हो रही है। वहां पर मशीनें व स्टाफ मौजूद हैं लेकिन मलारी रोड पर तमक में चट्टान से सूटिंग स्टोन लगातार गिरने के कारण कार्य नहीं हो पा रहा जबकि सड़क के दोनों ओर मशीनें व मजदूर तैनात हैं।