- एसडीआरएफ की टीम ने खाई में गिरे व्यक्ति का किया रेस्क्यू, 108 की मदद से भेजा अस्पताल
रुद्रपयाग : ज़िला मुख्यालय के समीप ट्रक धोते समय एक व्यक्ति खाई में जा गिरा। गनीमत रही कि व्यक्ति घटना में बालबाल बच गया है। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम ने घायल व्यक्ति को रेस्क्यू कर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार रुद्रप्रयाग के समीप एक नेपाली मूल का व्यक्ति ट्रक की धुलाई करते समय पैर फिसलने से 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। जिस पर व्यक्ति के हताहत होने की आशंका को देखते हुए आसपास मौजूद लोगों से मिली सूचना पर जनपद नियंत्रण कक्ष की ओर से एसडीआरएफ रतूड़ा पोस्ट को घटना की जानकारी दी। जिस पर हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र सिंह हमराह रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। जँहा टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर नेपाली निवासी 30 वर्षीय लक्ष्मण को सड़क तक पहुंचाकर 108 की मदद से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।