उत्तराखण्ड

लोनिवि के 196 कनिष्ठ अभियंता बहाल

देहरादून :  प्रदेश के लोनिवि मंत्री सतपाल महाराज के प्रयासों के बाद हड़ताल के दौरान हटाये गये विभाग के 196 संविदा कनिष्ठ अभियंताओं को पुनः बहाल कर दिया गया है।

लोक निर्माण विभाग में संविदा पर कार्यरत कुल 304 कनिष्ठ अभियंता (सिविल, प्राविधिक, विद्युत, यांत्रिक) में से 181 हड़ताली और 16 कनिष्ठ अभियंता जो हड़ताल में शामिल नहीं थे। ऐसे सभी 196 संविदा कर्मी जिन्हें हड़ताल में शामिल होने के चलते संविदा विस्तार न दे कर सेवा से हटा दिया गया था। लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज के हस्तक्षेप के बाद उन्हें पुनः सेवा में बहाल कर दिया गया है। जबकि शेष 90 संविदा कर्मी कनिष्ठ अभियंताओं की बहाली हेतु प्रकरण वित्त विभाग को स्वीकृति हेतु भेजा गया है। शीघ्र ही वित्तीय स्वीकृति मिलने के बाद इन्हें भी बहाल कर लिया जाएगा।

लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने हड़ताल के कारण हटाए गए कनिष्ठ अभियंताओं की बहाली पर खुशी व्यक्त करते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि बहाल हुए संविदा कर्मियों को 8-10 वर्षों का अनुभव है। वर्षा के कारण पहाड़ों में जगह-जगह सड़कें बाधित हो रही है ऐसे में इनके अनुभवों का लाभ लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share