उत्तराखण्ड

मुख्य सचिव ने एनएचएआई के तहत निर्माणाधीन सड़क परियोजनाओं को समय से पूर्ण करने के दिये निर्देश

देहरादून: मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने गुरुवार को एनएचएआई के तहत राज्य में निर्माणाधीन सड़क परियोजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्धारित समय में परियोजनाओं को पूर्ण करने व समय से सड़कों के निर्माण के लिये अनुमति लेने के निर्देश दिये। वहीं खनन विभाग को एनएचएआई को निर्माण सामग्री उपलब्ध कराने के लिये मदद करने की बात कही।
बता दें, सचिवालय सभागार में आयोजित बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने राज्य में निर्माणाधीन दिल्ली-देहरादून, मसूरी-पांवटा साहिब, नजीबाबाद-जसपुर, हरिद्वार-हल्द्वानी, हल्द्वानी-नगीना और देहरादून रिंग रोड सहित सहारनपुर, खटीमा, हरिद्वार तथा गदरपुर बायपास सड़क परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होनंे दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे सहित सभी परियोजनाओं में नेटवर्क उपलब्धता के दृष्टिगत सभी प्राविधान किए जाने की बात कही। कहा कि जिन परियोजनाओं में भूमि अधिग्रहण का कार्य शेष है। उसमें तेजी लाते हुए भुगतान करने के भी आदेश दिये। उन्होंने एनएचएआई हाईवे के निकट देहरादून के आसपास लॉजिस्टिक पार्क विकसित करने के लिये भूमि शीघ्र चिन्हित कर कार्य प्रारंभ करने की बात कही। मुख्य सचिव ने एनएचएआई को देहरादून-चंडीगढ़ के लिये नए एलाइनमेंट पर भी कार्य करने की बात कही। बैठक में बताया गया कि दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस वे का कार्य तीन चरणों में किया जाना है। जिसमें 2023 अक्तूबर तक प्रथम व द्वितीय तथा अप्रैल 2024 तक तृतीय चरण का कार्य पूर्ण किया जाएगा। वहीं देहरादून-पांवटा सड़क परियोना के लिये भूमि अधिग्रहण का कार्य किया जा रहा है। जिसके लिये वन भूमि को लेकर स्वीकृति मिल गई है।
इस मौके पर अपर मुख्य सचिव आनन्दवर्द्धन, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, एनएचएआई के मनोज कुमार आदि मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share