गोपेश्वर : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में छात्रों और प्रध्यापकों ने टिहरी जनक्रांति के नायक श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि पर उन्हें याद कर श्रधांजलि अर्पित की।
गोष्ठी में डॉ मनीष डंगवाल ने टिहरी गढ़वाल में राजशाही के दौरान समाज की स्थिति की विस्तृत जानकारी दी। डॉ० मनोज उनियाल ने श्रीदेव सुमन व्यक्तिगत जीवनवृत्त, संघर्षों, जीवनयात्रा व गांधी से श्रीदेव सुमन की मुलाकात के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बीएड संकाय के शिवानी और मयंक ने श्रीदेव सुमन के जीवन के विभिन्न पक्षों की जानकारी दी।
इस दौरान प्राचार्य प्रो. आरके गुप्ता ने कहा कि शहीदों के बलिदानों को प्रतिष्ठित करने की आवश्यकता है और हमें अपने नायकों को पहचानना है। ऐसे सभी राष्ट्र नायकों को इतिहास में स्थान दिया जाना चाहिए। बलिदानी वीरों के विषय में समाज को परिचित कराना चाहिए। उन्होंने कहा वही देश महान हो सकता है जो अपने नायकों एवम् बलिदानियों को सम्मान देते हैं।
इस अवसर पर डॉ बीसी शाह, डॉ मनोज उनियाल, डॉ मनीष डंगवाल, डॉ डीएस नेगी, डॉ मनीश मिश्रा, डॉ बीपी पोखरियाल, डॉ जेएस नेगी, डॉ दिनेश सती आदि उपस्थित रहे।