गोपेश्वर, 26 जुलाई (स.ह.): चमोली पुलिस ने जिले के विभिन्न थानों में दर्ज शिकायतों के आधार पर 9 लाख से अधिक कीमत के 34 मोबाई फोन खोज निकाले हैं। जिसके बाद पुलिस ने बरामद मोबाइल उनके स्वामियों को लौटा दिये हैं।
पुलिस अधीक्षक श्वेता चैबे ने बताया कि जिले के विभिन्न थानों में दर्ज शिकायतों के आधार पर चमोली पुलिस की मोबाइल रिकवरी सैल ने कार्रवाई करते हुए जुलाई माह में खोये 13 व मई में बदरीनाथ धाम में 21 मोबाइल बरामद कर फोन स्वामियों को लौटाये गये हैं। उन्होंने कहा कि बरामद किये गये मोबाइलों की बाजार में कीमत 9 लाख से अधिक की है।