- घटना के बाद वन विभाग हुआ सक्रिय, गुलदार को पकड़ने की कवायद की शुरू।
पौड़ी : जिले के चाकीसैण तहसील के बड़ेथ गांव में गुरुवार रात्रि गुलदार ने पांच साल के बच्चे को अपना निवाला बना दिया। पांच वर्षीय आर्यन रावत पुत्र लाल सिंह रावत की मौत के बाद गांव में मातम पसर गया है। मृतक की मां बदहवास पड़ी है।
वनक्षेत्राधिकारी अनिल रावत ने बताया कि पांच वर्षीय आर्यन रावत को गुलदार ने निवाला बना लिया है। पुलिस, राजस्व पुलिस, वन विभाग की टीम और ग्रामीणों ने जंगल में बच्चे का शव बरामद किया। वन विभाग द्वारा क्षेत्र के संभावित स्थानों में पिंजरा लगाया जा रहा है।