चमोली: जिले में शुक्रवार को हुई बारिश के चलते बदरीनाथ हाईवे खचरा नाला मे बाधित हो गया है। यहां खचरा नाले के उफनाने से हाईवे पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है। बताया जा रहा है कि नाले के बहाव से हाईवे को खासा नुकसान हो गया है। जिससे खोलने में समय लग सकता है। हालांकि यहां बीआरओ की ओर से हाईवे को सुचारु करने के प्रयास किये जा रहे हैं।
बता दें शुक्रवार को मौसम विभाग के अलर्ट के अनुरुप जिले में दिनभर रुकरुक कर बारिश होती रही। ऐसे में शाम करीब साढे तीन बजे लामबगड़ में खचरा नाला उफानाने से यहां वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई है। यहां हाईवे पर लगातार बह रहे पानी के चलते यहां हाईवे को दुरुस्त नहीं किया जा सका है। जिससे हाईवे के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गई हैं।