चमोली: जिला मुख्यालय गोपेश्वर पर बंदरों के बाद अब लंगूरों के झुंड नगरवासियों के लिये आफत बन गये हैं। यहां इन दिनों बड़ी संख्या में आबादी क्षेत्र में लंगूरों के झुंझ उत्पात मचा रहे हैं। जिसके चलते नगर क्षेत्र में बच्चों और बुजुर्गों का जहंा घर के आंगन में निकलना मुश्किल हो गया है। वहीं सड़कों पर दुपहिया चालकों की आवाजाही भी खतरनाक हो गई है।
स्थानीय निवासी शांती प्रसाद नौटियाल और सुनीता का कहना है कि लंगूर जहां घरोेें के आसपास भोजन की तलाश मेें पहुंच रहे हैं। वहीं खाद्य सामग्री पर झपटा भी मा रहे है। कहा कि लंगूरों की सड़क पर आवाजाही से से यहां दुपहिया वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना बनी हुई है। स्थानीय लोगों ने केदारनाथ वन प्रभाग से लंगूरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग उठाई है।