अपराध

खुलासा: सऊदी अरब की करेंसी बेचने के नाम पर ठगी में महिला समेत तीन गिरफ्तार

दो दिन पहले की थी दो लाख की ठगी

संवाददाता

भगवानपुर, 20 अक्टूबर।

सऊदी अरब की करेंसी सस्ते में बेचने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने गिरोह में शामिल एक महिला समेत तीन आरोपियो को ने धर-दबोचा है। पकड़े गये गिरोह ने दो दिन पूर्व भगवानपुर थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति से करेंसी बेचने के नाम पर दो लाख रूपये की ठगी की थी।

थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि गत दो दिन पूर्व थाना क्षेत्र के अमीर पुत्र शमशाद निवासी मोहितपुर ने तहरीर देकर बताया था कि एक महिला समेत दो अज्ञात लोगों द्वारा 50 (रियाल) विदेश करेंसी के 1600 नोट देने के बदले उससे दो लाख रूपये की ठगी की गयी है।

पीड़ित ने बताया कि रियाल के नोटों को एक कपड़े के अंदर बांधकर आरोपियों ने उसे थमा दिया, खोलकर देखने पर रियाल के सात नोट ही गड्डी के ऊपर-नीचे लगे मिले, गड्डी में बाकी कागजों के नोट बनाये गये थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने के साथ ही अज्ञात लोगों की तलाश शुरू कर दी थी। एसएसपी व एसपी देहात के निर्देशानुसार एक पुलिस टीम का गठन किया गया था। पुलिस ने आरोपियों की धर-पकड़ के लिये अपना जाल फैलाया। एक सूचना पर पुलिस ने गंगनहर थाना क्षेत्र के सालियर चौक से एक महिला समेत तीन लोगों को धर-दबोचा। पूछताछ करने पर उन्होनें मोहितपुर निवासी आमिर से ठगी करना कबूल किया। आरोपियों ने बताया कि वह सऊदी अरब की करेंसी सस्ते में बेचने का झांसा देकर लोगों से ठगी करते है।

पूछताछ में उन्होंने अपने नाम नूर मौहम्मद साजन खां पुत्र मिराज खां, युसूफ पुत्र मौ असलम निवासी पुरानी दिल्ली, मुक्ता शेख पत्नी मिराज शेख निवासी अहमदाबाद, गुजरात बताये है। आरोपियों को दबोचने वाली टीम में थानाध्यक्ष पीडी भट्ट, उपनिरीक्षक विपिन कुमार, नवीन चौहान, कांस्टेबल सुधीर कुमार, विनोद कुमार, लाल सिंह, रविदत्त, भूपेन्द्र सिंह, गंगा यादव शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share