देहरादून, 14 अक्टूबर।
उत्तराखण्ड चारधाम देवस्थानम् प्रबंधन बोर्ड के अनुसार चारधाम में 14 अक्टूबर को तीर्थयात्रियों/ दर्शनार्थियों की संख्या
(1) श्री बदरीनाथ धाम -2377
(2) श्री केदारनाथ धाम – 4051 ( हेली यात्री सहित)
(3) श्री गंगोत्री धाम- 626
(4) श्री यमुनोत्री धाम- 769
कुल दर्शनार्थियों की संख्या – 7823
1-13 अक्टूबर को हैलीकाप्टर से केदारनाथ पहुंचे तीर्थ यात्री – 8354
18 सितंबर 2021 से 14 अक्टूबर 2021 तक उत्तराखंड चारधाम पहुंचे तीर्थयात्रियों की संख्या-114195
चारधाम यात्रा हेतु http:// smartcitydehradun.uk.gov.in में तीर्थयात्री सीधे पंजीकरण करवा सकते हैं। देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट पर ई पास बनाने की आवश्यकता नहीं है।
उत्तराखंड चारधाम जानेवाले तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु प्रशासन द्वारा चारधाम यात्रा बस टर्मिनल ऋषिकेश में निशुल्क कोविड जांच केंद्र स्थापित किया गया है साथ ही विभिन्न विभागों के हेल्प डेस्क यात्रियों की सहायता कर रहे हैं।